MS Dhoni and Ravindra Jadeja’s fifty goes in vain as Sunrisers Hyderabad win by 7 runs, Sunrisres Hyderabad posted 164 for 5 in their quota of 20 overs while batting first against MS Dhoni-led Chennai Super Kings in Dubai. Earlier,SRH won the toss and elected to bat first in Dubai.Chennai Super Kings went through a terrible top-order collapse as they began their run-chase. MS Dhoni and Ravindra Jadeja tries to catch but in the last over CSK lost by 7 runs.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में खेला गया। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत लिया। हैदराबाद ने चेन्नई को रोमांचक मैच में 7 रन से हरा दिया। चेन्नई की आइपीएल 2020 में ये तीसरी हार है। चेन्नई की टीम इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे है।इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्रियम गर्ग के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। धौनी के धुरंधर 20 ओवर खेलकर 157 रन बना पाए। इसी के साथ चेन्नई की टीम लगातार तीसरा मैच हार गई।
#IPL2020 #CSKvsSRH #MatchHighlights